Top News

अब दुर्ग रेंज के नागरिक भी एक क्लिक में ढूंढ सकेंगे चोरी हुए वाहन और दे सकेंगे पुलिस को सूचना .

दुर्ग - माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा माह दिसंबर 2024 में प्रदेशभर में सशक्त ऐप का शुभारंभ किया गया था। यह ऐप चोरी हुए वाहनों का एक एकीकृत (एकल) डेटाबेस है, जिसके माध्यम से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पेट्रोलिंग एवं नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर केवल एक क्लिक में यह जानकारी प्राप्त कर लेते थे कि वाहन चोरी का है या नहीं।

 आज दिनांक 30.12.2025 को भिलाई ब्रांच ICAI के सभागार कक्ष, सिविक सेंटर भिलाई में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा बेहतर पुलिसिंग एवं पुलिस पब्लिक- पार्टनरशिप बढ़ाने हेतु सशक्त ऐप के पब्लिक मॉड्यूल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि सशक्त एप्प की सफ़लता को देख कर कुछ लोगों द्वारा इसे आम जनता के लिए भी सुगम बनाने का सुझाव प्राप्त हुआ था। उसी क्रम में आज सशक्त एप्प का पब्लिक मॉड्यूल शुरू किया जा रहा है. अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होने इसे आमजनों की पुलिस कार्य में सहभागिता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


सशक्त एप्प के पब्लिक मॉड्यूल के जारी होने से, अब आम नागरिक भी अपने मोबाइल फोन पर एक क्लिक में किसी भी चोरी हुए वाहन की जानकारी जांच कर सकेंगे तथा संदिग्ध या चोरी के वाहन की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दे सकेंगे। इससे वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी और अधिक प्रभावी होगी। 

स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सशक्त ऐप के माध्यम से दुर्ग रेंज में पिछले एक साल में पुलिस जवानों द्वारा 150 से अधिक चोरी के वाहनों की सफलतापूर्वक बरामदगी की गई है। अब इस एप्प के पब्लिक मॉड्यूल के माध्यम से दुर्ग रेंज के लगभग 40 लाख नागरिक भी इस अभियान में सहभागी बन सकेंगे, जिससे वाहन चोरी पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

 सशक्त एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए 'सशक्त सीजी पुलिस' लिखना होगा, फिर एप्प को डाउनलोड कर बेसिक जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, लॉगिन आई डी ओर पासवर्ड डालकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, मुख्य पृष्ठ पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च कर चोरी/संदिग्ध वाहन की जानकारी प्राप्त नजदीकी थाने में संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के विकास एवं सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाली पूरी टीम की सराहना करते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया गया कि अगर यह नवाचार दुर्ग रेंज में सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रयास किया जाएगा. 

 इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक फाउंडेशन के जवान, कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, सी.ए. भवन के अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अभिषेक झा सहित दुर्ग रेंज राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर एवं उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय के द्वारा किया गया।

#सशक्तएप्प #Sashaktapp #durgpolice 

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Jansampark Chhattisgarh DPR Chhattisgarh CMO Chhattisgarh Balod Police Bemetara Police Durg Police @topfans

Post a Comment

और नया पुराने