Top News

पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सुनी आमजनों की समस्याएं .


महासमुंद - नगर पालिका कार्यालय में आज पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने पालिका क्षेत्र के लोगों से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारयों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। नपा कार्यालय में विभिन्न मोहल्लों और वार्डों से पहुंचे लोगों ने श्री साहू को अपनी समस्याएं बताई। जिसमें प्रमुख रूप से नालियों के गंदे पानी का व्यवस्थीकरण, स्ट्रीट लाइट की खराबी, सफाई व्यवस्था, सड़क की मरम्मत और पेयजल, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन जैसी कई समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं।

अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने सभी नागरिकों की बातें एक-एक कर सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि पालिका कार्यालय जनता के लिए हमेशा खुला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए सीधे कार्यालय आएं, ताकि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। 

पालिका कार्यालय में पारिवारिक माहौल में हुआ यह संवाद आमजन और उनके प्रतिनिधि के बीच विश्वास को और गहरा करने वाला साबित हुआ। इस दौरान श्री साहू ने कहा कि नगर के समग्र विकास की कुंजी पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता की सक्रिय भागीदारी में ही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि पालिका में आमजनों से भेंट मुलाकात का सिलसिला सतत जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने