Top News

दुर्ग में पानी संकट से निपटने की तैयारी तेज, बोरिंग और पाइपलाइन पर चर्चा .


दुर्ग - 30 दिसम्बर नगर पालिक निगम में आयोजित बैठक में सभापति श्याम शर्मा ने अपने पार्षद साथियों के साथ आयुक्त सुमित अग्रवाल से मुलाकात कर आगामी गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों की सफाई, जल संरक्षण और जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

सभापति शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष गर्मियों के दौरान नागरिकों को पेयजल संकट झेलना पड़ा था। इसलिए इस बार पहले से ही तैयारी की जा रही है, ताकि आने वाले दो महीनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी के दौरान शहरवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पानी का संयमित उपयोग, पुन: उपयोग और बर्बादी रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि जल आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ वर्षा जल संचयन संरचनाओं को मजबूत किया जाएगा और तालाब-नदी सहित अन्य जलाशयों की नियमित सफाई व संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक के दौरान शासन से बोरिंग खुदवाने और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति से संबंधित प्रस्तावों पर भी करीब दो घंटे विस्तृत चर्चा हुई, ताकि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जल स्रोत उपलब्ध कराए जा सकें।बैठक एमआईसी शिव नायक,मनीष साहू,पार्षद संजय अग्रवाल,कमल देवांगन,गुलाब वर्मा,युवराज कुजाम,रामु सेन,मनीष कोठारी,गुलशन साहू,जितेंद्र ताम्रकर, ललित ढीमर,जीतू महोबिया,सविता साहू,सुरूचि उमरे,मनोज सोनी,लोकेश्वरी ठाकुर,सुरेश गुप्ता, गुड्डू यादव सहित अधिकारी उपस्थित रहे .

Post a Comment

और नया पुराने