अन्य राज्य से आ रहे संदिग्ध जो दे रहे घटना को अंजाम
दुर्ग - थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-6 में आयोजित धार्मिक कथा कार्यक्रम के दौरान चोरी, लूट, पॉकेटमारी एवं चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस प्रशासन को सतर्कता में विशेष ध्यान देना जरूरी
जांच के दौरान कुछ संदिग्ध बाहरी राज्यों के महिला एवं पुरुष बिना किसी पास तथा पहचान पत्र के कार्यक्रम स्थल के आसपास घूमते पाए गए।
पूछताछ करने पर उनके पास कोई वैध आईडी प्रूफ उपलब्ध नहीं होना पाया गया। पुलिस द्वारा सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई एवं उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस द्वारा कथा पंडाल क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। पॉकेटमारी एवं चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पृथक से टीम गठित की गई है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम :-
1. कमसा मारमुत्तु नायडू
2 .काजल नायडू
3 .पूजा रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र)
4 .रोशनी रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र)
5 .सुमन इकरन
6. अनीता जाटव, जिला भरतपुर (राजस्थान)
7 .मोनी जाटव
8 .गुड्डी जाटव, निवासी हरिनगर पलवल (हरियाणा/पंजाब)
9. गौरी जाटव, निवासी चितौकरी, जिला भरतपुर (राजस्थान)
पुलिस द्वारा कथा पंडाल क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। पॉकेटमारी एवं चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पृथक से टीम गठित की गई है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम :-
1. कमसा मारमुत्तु नायडू
2 .काजल नायडू
3 .पूजा रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र)
4 .रोशनी रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र)
5 .सुमन इकरन
6. अनीता जाटव, जिला भरतपुर (राजस्थान)
7 .मोनी जाटव
8 .गुड्डी जाटव, निवासी हरिनगर पलवल (हरियाणा/पंजाब)
9. गौरी जाटव, निवासी चितौकरी, जिला भरतपुर (राजस्थान)

एक टिप्पणी भेजें