दुर्ग - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि संघ ने 15 दिन पूर्व ही संयुक्त संचालक दुर्ग को प्रधानपाठक पदोन्नति (माध्यमिक शाला) तथा सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज पर्यंत तक इन दोनों ही विषयों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है इससे क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने यह निर्णय लिया है कि 04-01-2026 तक अगर प्रधानपाठक पदोन्नति (माध्यमिक शाला) तथा सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नही किया जाता तो ऐसी स्थिति में मजबूरन संघ को संयुक्त संचालक दुर्ग का घेराव करना होगा,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी अधिकारियों की होगी। साथ ही अभी शिक्षकों को आनलाइन अटेंडेंस के लिए मजबूरन वीएसके एप डाउनलोड करवाया जा रहा है जो असंवैधानिक है जिसका हम विरोध करते हैं तथा किसी भी शिक्षक के पर्सनल मोबाइल में दबावपूर्वक एप डाउनलोड करवाना संविधान द्वारा प्रदत्त निजता के अधिकार का उल्लंघन है। शिक्षकों के मोबाइल में निजी फोटोग्राफ, बैंक की जानकारी व कई महत्वपूर्ण जानकारियां रहती है जिसके डाटा लीक,डीप फेक व साइबर क्राइम का खतरा रहता है। अगर किसी भी शिक्षक के साथ साइबर फ्राड हो जाता है क्या उसकी जिम्मेदारी अधिकारी या शासन प्रशासन लेगी?
इस सभी विषयों पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एकजुट होकर अपने संघ के सभी पदाधिकारी गण, जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों की मीटिंग आहूत कर चुका है तथा 5 जनवरी को संयुक्त संचालक दुर्ग के घेराव के लिए सभी शिक्षक साथियों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में दुर्ग पहुंच कर संयुक्त संचालक दुर्ग घेराव में शामिल होंगे।
आह्वाहन करने वालो में देवेन्द्र हरमुख, मनीष मिश्रा, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, कृष्णा वर्मा, एलेंद्र यादव, प्रेमनारायण शर्मा, रमेश साहू, रामलाल साहू, राजकुमार यादव, पोखन साहू, एवं संभाग के समस्त शिक्षक ने आह्वाहन किया है कि अपने हक की लड़ाई में जेडी कार्यालय घेराव हेतु साथी शिक्षक साथी उपस्थिति प्रदान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें