दुर्ग - 31 दिसम्बर नगर पालिक निगम,महापौर अलका बाघमार ने लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर के साथ आज वार्ड 60 में महानदी कम्प्लेक्स से लेकर जिम रोड तक लागत 31 लाख सड़क डामरीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया।जिसकी लागत 31 लाख से डामरीकरण सड़क नव निर्माण कर किया जा रहा है। महापौर अलका बाघमार ने कहा कि काफी समय से इस सड़क में डामरीकरण व सुधार कार्य की मांग की जा रही थी। इसके पूरे हो जाने से जनता को बेहतर सड़क उपलब्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने सड़क की मजबूती मोटाई एवं उपयोग में लाई जा रही सामग्रियों एवं मशीनों की कार्यक्षमता का अवलोकन करते हुए साथ चल रहे अधिकारियों से जानकारी ली।कार्य कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारियों से निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।इस मौके पर महापौर अलका बाघमार के साथ लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, पार्षद श्रीमती नीरा खिचरिया,निखिल खिचरिया,पंकज साहू व ठेकेदार सहित अन्य उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें