Top News

नपाध्यक्ष ने नए बस स्टैंड के लिए मांगा सहयोग उप.मुख्यमंत्री अरूण साव से - निखिलकांत साहू

महासमुंद - नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उपमुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन विभाग) अरूण साव से उनके निवास पर सौजन्य से मुलाकात कर शहर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने महासमुंद के विकास से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और शहर की अधोसंरचना में सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री से सहयोग की अपील कर राशि जारी करने की मांग की। श्री साहू ने नगर वासियों के मांग अनुरूप नया बस स्टैंड की मांग की। साथ ही जर्जर सड़कों के डामरीकरण अधोसंरचना मद से कराए जाने, नया वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित कर शहर के लिए जल सुविधा में विस्तार करने की मांग रखी। उन्होंने मंत्री को शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों से अवगत कराकर सहयोग मांगा। जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि नगर के विकास व नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने पीआईसी व परिषद की बैठकों में शहर के भावी विकास को लेकर सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित कराए हैं। श्री साहू के सतत प्रयास से शहर विकास को नई दिशा मिल रही है। इस मुलाकात को शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने