Top News

रॉड से मारकर बेटे ने की पिता और बुआ की निर्मम हत्या .


कवर्धा - जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने अपने ही पिता और बुआ की सब्बल से हमला कर निर्मम हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार आरोपी रामकुमार का लंबे समय से परिवार के बीच ज़मीन संबंधी विवाद चल रहा था इसी विवाद को लेकर कल झगड़ा बढ़ा और आरोपी रामकुमार ने गुस्से में आकर अपने पिता तथा बुआ पर सब्बल से जानलेवा वार कर दिया .इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रामकुमार ने स्वयं पिपरिया थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है 

Post a Comment

और नया पुराने