दुर्ग - दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम मोहलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ के गौरव, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस समारोह में सम्मिलित मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।अपने संबोधन पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आयोजन वीर नारायण सिंह जी के साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को नमन करने का अवसर था। उनके बलिदान की गाथा हमें सदैव अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देती है।
ऐसे वीर सपूत की स्मृति को जीवंत रखने के लिए ग्रामवासियों और आयोजकों को साधुवाद। उनकी अमर विरासत हमारे दिलों में सदैव बनी रहेगी।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा आज मैं शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह दिवस हमें अपने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए शहीद हुए वीरों की याद दिलाता है
वीर नारायण सिंह एक ऐसे वीर थे जिन्होंने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उनकी वीरता और बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते आज के इस दिवस पर, हमें वीर नारायण सिंह की वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें अपने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए और अपने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए
मैं वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
कार्यक्रम में सरपंच डॉ. नरेन्द्र निषाद, ओम सिन्हा, संरक्षक गजराज सिंह नेताम, अध्यक्ष गोरेलाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, जनपद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, महासचिव प्रभा मरकाम, सचिव ममता ठाकुर सहित पंचगण एवं आदिवासी समाज के सम्मानित नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें