दुर्ग(अंडा) - स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम, अंग्रेजी माध्यम व शा. पूर्व माध्यमिक शाला अंडा के विभिन्न महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर सरस्वती मां की पूजा अर्चना के बाद शाला प्रांगण में ध्वजारोहण पश्चात् ग्राम अंडा में प्रभात फेरी निकाली गई .
तत्पश्चात् शाला प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों के स्वागत के पश्चात् बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रस्तुत किया गया। वाद विवाद प्रति योगिता में प्रतिभागियों ने अपना अपना पक्ष रखा। मंच संचालन श्री के के सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर
जनपद सदस्य - श्री अजीत चंद्राकर
सरपंच श्री दिग्विजय सिन्हा,
उप सरपंच श्री यशवंत बंजारे
सचिव ग्राम पंचायत अंडा श्री मती कुर्रे
SMDC अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर
पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व SMDC अध्यक्ष श्री डी. पी.चंद्राकर
पूर्व SMDC अध्यक्ष श्री पुकेश चंद्राकर
विधायक प्रति निधि श्री डी डी साहू
SMC अध्यक्ष की खोरबाहरा राम निर्मलकर
SMC सदस्य श्री फेकु राम ,
श्री लुकेश देवांगन
डा.जंगला दास चेलक
सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री सी. एल. चन्द्राकर
श्री भूखन लाल देशमुख
श्री घसिया राम दिल्लीवार
श्री गोपाल साहू
श्री फत्ते चंद्राकर
श्री हेमंत चौहान
यूसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार
प्रधान पाठक पूर्व माध्य.शाला श्री मती विजय लक्ष्मी राव वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वी पद्मावती राव, समस्त पंचगण शाला परिवार के समस्त सदस्य जी आर साहू, रेणुका चंद्राकर, इंदु बंजारे,गीता टंडन, कविता लिमजे, संजय सिन्हा ( सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रभारी ) , सरोज यदु, एस मेश्राम,एन खान, सीमा शर्मा, सुधा चेलक, भोज साहू, बी आर साहू, एल के देशमुख, सुमन मिश्रा, विभा दुबे,संध्या दुबे,आर के सोनी, एम भारदीय, चांद माला, दामिनी साहू , जी एस साहू, वेद प्रकाश साहू, साधना, सुनील, संतोष , शाला नायक हेमेश ,छात्र संघ के समस्त सदस्य व समस्त विद्यार्थियों की गरिमा मय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में वीरेंद्र यदु के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




एक टिप्पणी भेजें