Top News

अपने ही खेत पर कार्य करने गए व्यक्ति पर लूटपाट एवं जानलेवा हमला ,नगद और मशीन लूट कर हुए फरार ,आरोपी आए पुलिस के गिरफ्त में .

 

दुर्ग - बजरंग पारा कोहका निवासी हरिशंकर दिनांक 25.10.2025 को शाम लगभग 5 बजे घर में काम करने वाले अभिषेक के साथ ग्राम करंजा भिलाई ढौर रोड स्थित अपने खेत की देख रेख के लिए गया था। शाम करीब 7.30 बजे दो लोग बाइक से खेत में आए और मोबाइल फोन मांगकर कॉल करने लगे ,फोन वापस मांगने पर दोनों ने गाली-गलौज कर हरिशंकर से मारपीट की और उसके खेत से दवाई छिड़कने की मशीन, रियलमी मोबाइल और 5,000 रुपये नकद लूटकर फरार हो गए. 

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे द्वारा कड़ी कार्यवाही 

घटना पर आहत के पुत्र रजत कुमार की रिपोर्ट पर दिनांक 04.11.2025 को चौकी जेवरा सिरसा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 296, 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना दौरान ग्राम करंजा भिलाई के संदेही दुर्गेश पटेल उर्फ पिंटूगोवर्धन पटेल और डिकेश पटेल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि लूटे गए 5,000 रुपये खर्च कर दिए और मोबाइल फोन तालाब में फेंक दिया।

दुर्गेश पटेल से खेत में उपयोग होने वाली किटनाशक स्प्रे मशीन और गोवर्धन पटेल से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपियों को 16.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. दुर्गेश पटेल उर्फ पिंटू
  2. गोवर्धन पटेल
  3. डिकेश पटेल
चौकी जेवरा सिरसा की कार्रवाई मारपीट कर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त
लूट की गई खेत में दवाई छिड़कने वाली मशीन बरामद .

Post a Comment

और नया पुराने