Top News

वार्ड- 43 मुक्त नगर - महापौर ने नालों की सफाई परखी, लापरवाही पर जताई नाराजगी

दुर्ग - 07 जनवरी नगर पालिक निगम।महापौर अलका बाघमार ने आज लोक-कर्म विभाग प्रभारी देव नारायण चंद्रकार, वार्ड पार्षद दीपक साहू,अजय वर्मा तथा उप-अभियंता हरीशंकर साहू के साथ वार्ड क्रमांक 43 मुक्त नगर के नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने मुक्त नगर आंगनबाड़ी के पास स्थित नाले में बांस डालकर सिल्ट की गहराई परखी। जैसे ही सफाईकर्मी ने बांस डाला, यह स्पष्ट हो गया कि नाले की सफाई ठीक से नहीं कराई गई थी,नाले में लगभग एक फुट तक सिल्ट भरी पाई गई। इस लापरवाही पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को सचेत किया।


वार्ड पार्षद दीपक साहू ने क्षेत्र में नाला जलभराव समस्या को रखते हुए जेल रोड और केंद्रीय विद्यालय जेल रोड नाला सफाई कार्य का मुद्दा उठाया। इस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मालवीय नगर नाले से जोड़कर पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाई जाए, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न रहे।महापौर ने स्पष्ट कहा कि शहरवासियों की सुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नालों की सफाई समय-सीमा में पूरी कराई जाए।

Post a Comment

और नया पुराने