जगदलपुर - छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षक फेडरेशन ने माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय शिक्षा मंत्री जी एवं प्रमुख सचिव महोदय के नाम खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को ज्ञापन सौप निजी मोबाइल से ऑनलाइन अटेंडेंस ना लेकर बायोमेट्रिक के माध्यम से लेने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु VSK App लागू किया गया है, जिसे शिक्षकों के निजी मोबाइल फोन में अनिवार्य रूप से इंस्टॉल एवं उपयोग करने हेतु बाध्यकारी निर्देश जारी किए गए हैं।संघ के अध्यक्ष देवराज खूंटे का स्पष्ट कहना है कि फेडरेशन का विरोध ऑनलाइन अटेंडेंस अथवा मॉनिटरिंग व्यवस्था के सिद्धांत के विरुद्ध नहीं है, बल्कि शिक्षकों के निजी मोबाइल में VSK App के अनिवार्य इंस्टॉलेशन एवं उपयोग के विरुद्ध है फेडरेशन के अनुसार इसके प्रमुख कारण निम्नलिखित है VSK App के माध्यम से शिक्षकों की निजी जानकारी एवं मोबाइल डेटा की गोपनीयता और साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएँ हैं।किसी भी प्रकार की डेटा लीक या तकनीकी त्रुटि की स्थिति में विभागीय जिम्मेदारी स्पष्ट नहीं है।
प्रदेश में अनेक शिक्षक ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है अथवा वे तकनीकी रूप से ऐप उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं।दूरस्थ, ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के विद्यालयों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या के कारण ऐप का नियमित उपयोग संभव नहीं है। अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन यह मांग करता है कि शिक्षकों के निजी मोबाइल में VSK App का इंस्टॉलेशन एवं उपयोग अनिवार्य न किया जाए जब तक डेटा सुरक्षा, स्पष्ट दिशा-निर्देश एवं विभागीय उत्तरदायित्व तय नहीं हो जाता, तब तक VSK App के क्रियान्वयन को स्थगित रखा जाए अथवा इसके लिए विभागीय उपकरण (ऑफिसियल डिवाइस) उपलब्ध कराए जाएँ। या पूर्व प्राप्त टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाई जाए। हमें पूर्ण विश्वास है कि शासन शिक्षक हित, डेटा सुरक्षा एवं व्यावहारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लेगा।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला सचिव गणेश्वर नायक, ब्लॉक अध्यक्ष अधीन सोरी, ओंकार कंवर, भुनेश नेताम, मन्नू नेताम, बालकृष्ण साव, ओंकार चंद्राकर, ललिता शर्मा और अन्य साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें