Top News

आपसी मनभेद भुलाकर शहर विकास हमारा प्रथम कर्तव्य : निखिलकांत

महासमुंद - नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू की अध्यक्षता में आज प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक सभी पीआईसी मेंबरों की उपस्थिति में अध्यक्ष सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान शहर विकास से संबंधित कुल 17 एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमें सभी एजेंडों पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। 

इस दौरान नपाध्यक्ष निखिल कांत साहू ने कहा कि आपसी मनभेद को भुलाकर हम सभी का एक मात्र उद्देश्य होना चाहिए़ और वह है शहर का विकास और शहर वासियों के लिए सुविधाओं का विस्तार। इसी को ध्यान में रखकर आज के पीआईसी की बैठक में इन एजेंडों को प्रस्तुत किया जा रहा है।

पीआईसी की बैठक में आज जिन एजेंडों पर चर्चा हुई उनमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 20 स्थित नेहरू चौक का सौंदर्यीकरण, वार्ड 15 स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) की मरम्मत कराने, फिल्टर प्लांट बेलसोंडा के जर्जर पाइप लाइन की मरम्मत, पार्षद निधि से वार्ड क्रमांक 4 में संजय गिरी घर से अंगत पटेल घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 29 शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 रेलवे क्रासिंग स्थित जय हनुमान जिम भवन की मरम्मत एवं जिम सामग्री क्रय करने, पार्षद निधि से प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु एलईडी स्ट्रीट लाइट क्रय करने, वार्ड क्रमांक 15 पटवारी कार्यालय के पीछे सामुदायिक भवन के प्रथम तल में भवन निर्माण कार्य के संबंध में प्राप्त दर के अनुमोदन, मुड़ेना इंटेकवेल के संयंत्रों की मरम्मत व ट्रांसफार्मर स्थापित करने, लोहिया चौक का सौंदर्यीकरण, कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान सहित कुल 17 एजेंडों पर चर्चा कर सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए। 

इस अवसर पर सीएमओ अशोक सलामे, पीआईसी मेंबर गण सर्व श्री देवीचंद राठी (उपाध्यक्ष), गुलशन साहू, सूरज नायक, ज्योति रिंकू चंद्राकर, ईश्वरी भोई, जय देवांगन, जितेंद्र ध्रुव, इंजीनियर हेमंत पिस्दा, राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, जल प्रभारी दुर्गेश कुंजेकार, सीताराम तेलक, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, पीडब्ल्यूडी प्रभारी नरेश ध्रुव, करण यादव, गुमान ध्रुव, यशवंत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने