Top News

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम द्वारा 146 वें सप्ताह पर नगपुरा दुर्ग छत्तीसगढ़ कथा स्थल और भुवनेश्वर उड़ीसा के गणेश मंदिर परिसर में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान .

दुर्ग,ग्राम नगपुरा - स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम द्वारा लगातार 146 वें सप्ताह पर समिति के परम पूज्य गुरुदेव बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर ग्राम नगपुरा, दुर्ग छत्तीसगढ़ में हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथावाचन के कथा स्थल पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के आजीवन सदस्य भागीरथी सिन्हा की टीम द्वारा प्रथम दिवस पर समिति की तरफ से इस कड़ाके की ठंड में सुबह गर्म चाय का वितरण किया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाते हुए जूठे कप को इधर-उधर न फेंककर लोगों से एक बोरी में इकट्ठा कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया।

साथ ही कथा श्रवण करने आए लोगों से कथा स्थल पर प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। कचरे को डस्टबिन में डालने का निवेदन किया। संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है, इसलिए आप सभी श्रद्धालु स्वच्छता अपनाकर भोले बाबा की कथा का श्रवण करें। आप सभी की मनोकामना पूरी होगी।  स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के आजीवन सदस्य भागीरथी सिन्हा ने कहा कि हम लोगों को स्वयं स्वच्छता करके लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हैं।                                   

 इसी कड़ी में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम के आजीवन सदस्य चितरंजन दुर्गा देशमुख द्वारा लगातार दूसरे दिन भुवनेश्वर (उड़ीसा) के गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर भुवनेश्वर उड़ीसा के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस संयुक्त अभियान में प्रमुख रूप से भागीरथी सिन्हा, चितरंजन दुर्गा देशमुख, श्रीमती चंपा देशमुख,हामेश्वर देशमुख, हेमेंद्र साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक  शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने