भिलाई - ईश्वर भोग समिति द्वारा दुर्गा पूजा अष्टमी के दिन कपिलेश्वर धाम मंदिर सेक्टर 10 भिलाई नगर में समिति मुखिया श्रीमती शांति साहू के मार्गदर्शन में नव कन्या भोज का आयोजन किया एवं आम जनता को प्रसाद के रुप में सेहतमंद, स्वादिष्ट खिचड़ी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सफल जागरूकता अभियान चला रही स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम को उनके सर्व समाज,सर्व प्राणी हित के कार्य से प्रेरित होकर श्रीमती शांति साहू ने स्वयं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की सदस्यता ग्रहण की तथा अपने इस कार्यक्रम में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल को सम्मानित करते हुए शांति साहू की टीम द्वारा अपने साथ में आवारा पशुओं के लिए जोकि रात में आवागमन रास्ते में बैठे रहते हैं। अंधेरा होने की वजह से वाहन चालक इनसे टकराकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं,दुर्घटना न हो ये सोच लेकर रेडियम पट्टा लेकर आई थी। रेडियम पट्टे को वहां पर खड़े बछड़े को नवनीत कुमार हरदेल के कर कमलों द्वारा बछड़े के गले में पहनाया गया।रात्रि में ये पट्टा चमकता है जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाएगा और होने वाली दुर्घटना से बच जाएगा।ऐसी मानव सेवा सोच के लिए नवनीत कुमार हरदेल ने श्रीमती शांति साहू की खूब सराहना की।
इस अवसर पर इस समाचार पत्र के माध्यम से स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने पशु पालकों से निवेदन किया कि वे अपने अपने पशुओं को यूं रास्ते में खुला न छोड़ें। उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर ही रखें चाहे दिन हो या रात।
इस अभियान में संयुक्त रूप से ईश्वर भोग समिति मुखिया श्रीमती शांति साहू,स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रचार सचिव मिथलेश कुमार देशमुख, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, आजीवन सदस्य कुंवर सिंह देशमुख,सरोज टहनगुरिया, रामगोपाल साहू, उड़ान नई दिशा प्रमुख अंजू साहू एवं समस्त गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें