Top News

8 जनवरी वर्ष 2026 को भव्य महाअधिवेशन,( विमतारा, शांति नगर, रायपुर )में आयोजित ,पत्रकारिता, साहित्य और संस्कृति का होगा ऐतिहासिक संगम.

रायपुर - छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन (CGMA) द्वारा वर्ष 2026 का भव्य महाअधिवेशन दिनांक 08 जनवरी 2026 को विमतारा, शांति नगर, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पत्रकारिता, मीडिया, साहित्य एवं कला से जुड़े लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक मंच सिद्ध होगा।

*छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचेंगे पत्रकार साथी*

इस महाअधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले और संभाग से पत्रकार साथी सहभागिता करेंगे। इसका प्रमुख कारण यह है कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों और कलाकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा, संगठित और सक्रिय संगठन है, जिसकी मजबूत उपस्थिति जमीनी स्तर तक है।

CGMA : पत्रकारों और कलाकारों की सबसे सशक्त आवाज़*

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन एक विधिवत पंजीकृत राज्य स्तरीय संगठन है, जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया क्रिएटर्स, फिल्म एवं सांस्कृतिक कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करता है।

संगठन का उद्देश्य है - निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्ष करना लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना नवोदित पत्रकारों व कलाकारों को मार्गदर्शन और मंच उपलब्ध कराना छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और सामाजिक सरोकारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करना

*संगठन के कार्य और उपलब्धियां CGMA द्वारा समय-समय पर- 

पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मान एवं अलंकरण समारोह वैचारिक गोष्ठियां और संवाद सामाजिक एवं जनहित के अभियान पत्रकारों के लिए सहयोग और सहायता जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे संगठन ने अल्प समय में प्रदेशभर में विश्वसनीयता, सम्मान और प्रभावशाली पहचान बनाई है।महाअधिवेशन की विशेष साहित्यिक प्रस्तुतियां महाअधिवेशन 2026 का एक प्रमुख आकर्षण सुप्रसिद्ध गीतकारों और रचनाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी .

*मीर अली मीर — सुप्रसिद्ध गीतकार

*शशिभूषण ‘स्नेही’ — हास्य, व्यंग्य एवं गीत

*ईश्वर साहू ‘बंधी’ — सुप्रसिद्ध गीतकार

*सिद्धार्थ महाजन — सुप्रसिद्ध गीतकार (बस्तर)

इनकी प्रस्तुतियां कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाई प्रदान करेंगी।महाअधिवेशन वर्ष 2026 भविष्य की दिशा तय करेगा यह महाअधिवेशन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पत्रकारिता और मीडिया के भविष्य की दिशा तय करने वाला मंच होगा, जिसमें संगठन की आगामी कार्ययोजना, चुनौतियों और संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने