दुर्ग - ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसमा में आयोजित डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी कला एवं शिक्षक सम्मान समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यारोपण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में कला जगत के प्रतिष्ठित लोक कलाकारों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। विधायक ललित चंद्राकर अपने संबोधन में ने कहा कि शिक्षक और कलाकार समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आगे श्री चंद्राकर ने जीवन में सबसे बड़ा किसी का स्थान है तो वो गुरु का ही है माता पिता के स्थान के बाद गुरु का स्थान सर्वोच्च है शिक्षक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है सभी पालक गणों से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चे को उत्तम संस्कार प्रदान करे। आप सभी के सहयोग से भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है
इस अवसर पर दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को कहा कड़ी मेहनत के बल पर सभी मुकाम हालिस कर सकते हो। गुरुजन बच्चे को जो बनना चाहते है वो बना सकता है गुरु सदैव पूज्यनीय है ।
*इनको सम्मानित किया*
*लोक कला सम्मान*
पद्मश्री ममता चन्द्राकर जी (वरिष्ठ लोकगायिका) प्रेम चन्द्राकर (छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक ) मोना सेन (अध्यक्ष-छ.ग. केशशिल्प कल्याण बोर्ड)कविता वासनिक (वरिष्ठ लोकगायिका - राजनांदगांव)
पद्मश्री राधेश्याम बारले (ख्याति प्राप्त पंथी कलाकार भिलाई)
महादेव हिरवानी (लोकगायक - कन्हारपुरी राजनांदगांव)
चम्पा निषाद (ख्याति प्राप्त लोकगायिका रायपुर) खुमेश मानिकपुरी (लोकगायक बालोद)
उत्तरा साहू (लोकगायिका बालोद)
कुमार पाल जी (प्रसिध्द रामायण व्याख्याकार रिसामा
*ग्रामीण जन को विशेष सम्मान*
खोरबाहरा गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता)
बुधार पाल (समाजसेवी रिसामा)
राकेश पुरी गोस्वामी (समाजसेवी)
डिलेश्वर उमरे (समाजसेवी)
पुरुषोत्तम ठाकुर जी (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता)पुनाराम साहू (गायत्री परिवार एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता)
*शिक्षकगण सम्मान*
शंभु चंद्राकर अनिता साहू,गौकरण दत्त तिवारी यशोदा साहू मधु देवांगन सलमा बेगम चंद्रप्रभा राम टेके
डिलेश्वरी हरिवंश नारायणी सिन्हा
शिवम् दीक्षित अशोक कुमार रिगरी
धनेश्वर प्रसाद चंद्राकर टेकेश्वर लाल सोनकर संतोष कुमार चंद्राकर
देवनारायण साहू सुरेश कुमार ठाकुर
मोरध्वज चंद्राकर पूर्णानंद साहू
वेदव्यास साहू लक्ष्मी यादव
अनिल कुमार साहू टेकूराम साहू
जागेश्वर प्रसाद मुकेश देशमुख इनको सम्मानित किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री डीलेश गब्बर साहू, सेवा सहकारी समिति अंडा अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष निकुम भैया लाल साहू, राजू लाल चंद्राकर, पद्म श्री राधे श्याम बारले, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, राजू लाल नेताम, मनोज गोलू चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, सरपंच रोशन लाल साहू, उपसरपंच मन्नू लाल साहू, डॉ रामदास हिरवानी, लीलाधर साहू, कमलेश साहू, योगेश बंजारे, लेखूदास साहू, विकास धनकर, महामंत्री चंदू देवांगन, सुरेश धीवर, पुरुषोत्तम ठाकुर, मानसिंह निषाद, ललित पांडे, होरी लाल क्षत्रिय, गुहा निर्मलकर, राजेन्द्र राजा दिवस, विकास खेमलाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें