Top News

मरोदा 14 सितंबर में होगा विशाल रक्त दान शिविर .


 (दुर्ग- मरोदा) - रक्त दान महादान जनकल्याण समिति, मरोदा भिलाई द्वारा 14 सितंबर को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं एवं सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन आज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर के हाथ विमोचन कर इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील किया गया।

यह आयोजन मानवता की सेवा एवं सामाजिक सरोकार को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से न केवल जीवन बचाए जाते हैं, बल्कि समाज में सहयोग, संवेदना और एकता की भावना भी मजबूत होती है।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से  नरेंद्र निर्मलकर प्रवीण सिंह राजपूत  हरि श्याम  राजू धनकर  रमन साहू  सुरेश कुमार विक्रम कौशिक  गुलशन कौशिक  एवं  प्रवीण शीलाडी जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने