Top News

Mega Tinkering Day में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) अंडा में से 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

(दुर्ग ,अंडा) - 12 अगस्त 2025 को नीति आयोग द्वारा आयोजित Mega Tinkering Day में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) अंडा में से 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुबह 10 बजे से 11:00 बजे तक एक घंटे की मेगा टिंकरिंग लैब (एटीएल) में एक साथ अनुप्रेषित किया गया। जिसमें छात्र नवाचार पूर्ण एवं डू-इट-योरसेल्फ परियोजनाओं का निर्माण किये। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, समस्या समाधान कौशल और स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित) के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। देशभर के 10,000 से अधिक एटीएल और लगभग 1.1 करोड़ छात्र इस आयोजन का हिस्सा बने। जो 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 722 जिलों में एक साथ जुड़े। यह भारत का सबसे बड़ा टिंकरिंग आयोजन है। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और तकनीकी व वैज्ञानिक सोच की दिशा में अग्रसर करना है।




नीति आयोग ने कार्यक्रम के संचालन के लिए सभी एटीएल को प्राप्त विस्तृत दिशा निर्देश के अनुसार सफल क्रियान्वयन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सीमा जाम्बुलकर, श्री मती पद्मावती राव,व अटल लैब प्रभारी श्रीमती रेणुका चंद्राकर व अन्य सदस्य  श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती सुमन मिश्रा, श्रीमती  श्वेता भिमटे उपस्थित थे। इस दिशा निर्देश के अनुसार सेजेस अंडामें विभिन्न समूहों द्वारा वेक्यूम क्लीनर बनाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने