विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उदयपुर फाइल्स फिल्म को दुर्ग जिले के प्रत्येक सिनेमाघर में प्रदर्शित करने की माँग को लेकर ज्ञापन दिया और सीधे शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन सिनेमाघर के प्रबंधन की बैठक कर उनको उदयपुर फाइल्स फिल्म को लगाने आदेश नहीं करती है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल किसी भी फूहड़ फिल्म को सिनेमाघर में लगने नहीं देगा और बड़ा आंदोलन करेगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदार प्रशासन होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल विभाग संयोजक सौरभ देवांगन जी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रोहन कुखरानिया जी, मंत्री राकेश रामलोचन तिवारी जी, उपाध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, शैलेंद्र परिहार जी, कोषाध्यक्ष रामकुमार राय (काली) जी, सह मंत्री जीवेश उपाध्याय जी, बजरंग दल ज़िला संयोजक खेमलाल सेन जी, सह संयोजक मंगल राजपूत, सुरक्षा प्रमुख राहुल साहू, सह सुरक्षा प्रमुख राहुल देवांगन, सह बालोपाशना प्रमुख विकी ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग नगर अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, मंत्री हनी शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष साहनी, बजरंग दल संयोजक बलदाऊ साहू जी, सह संयोजक मिलाप निषाद, गौरक्षा प्रमुख यमन ठाकुर, सह गौरक्षा प्रमुख रामकुमार ठाकुर, विद्यार्थी प्रमुख वंश राजपूत, सह विद्यार्थी प्रमुख यशराज साहू, सुरक्षा प्रमुख चमनराज कुंभकार, सह सुरक्षा प्रमुख निलेश सिन्हा, सह सुरक्षा प्रमुख दीपक साहू, दुर्ग ग्रामीण संयोजक पिलुराम निषाद, साहिल साहू, प्रकाश बिंद, रोहित टाड़ेकर, बबलू धीवर,डामन साहू, शिवम साहू, चिंटू शर्मा, मोंटी, टोमन साहू, जितेंद्र राजपूत, देव वैभव पटेल के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें