*थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही
*नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 15,00,000 रुपए गबन
*आरोपी को रिमांड पर भेजा गया
दुर्ग - थाना मोहन नगर, दिनांक 10.08.2025 को रूपेश कुमार (30 वर्ष) निवासी अम्बेडकर नगर, वार्ड 58, उरला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 15 लाख रुपये गबन कर लिए। शिकायत पर अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विशेष टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई और 11.08.2025 को संदेहियों से पूछताछ में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी हितेश सिन्हा (30 वर्ष), निवासी बोरसी रोड, न्यू आदर्श नगर, दुर्ग को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें