Top News

हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन नगर थाना दुर्ग पहुँचकर FIR दर्ज कराया गया .

दुर्ग - लक्ष्मीकान्त निषाद नामक जिहादी व्यक्ति द्वारा हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने हिंदुत्व का महोल खराब करने के उद्देश्य से सनातन धर्म को आपत्तिजनक टिप्पणी करने और महान संत कथावाचक को अभद्र शब्द बोलने के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन नगर थाना दुर्ग पहुँचकर FIR दर्ज कराये और कठोर कार्यवाही की माँग की जिसे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐसे पापी जिहादी को पकड़कर थाने में कार्यवाही किया गया।



धर्म रक्षा गौरक्षा गौसेवा में सदैव तत्पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल .









कार्य में उपस्थित बजरंग दल दुर्ग विभाग संयोजक सौरभ देवांगन जी, जिला संयोजक खेमलाल सेन जी, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, अतराष्ट्रीय सनातनी महासंघ सुदीप सनातनी जी, बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, बीजेपी मण्डल मंत्री राहुल देवांगन, टोमन साहू, शिवम यादव, परमेश्वर वैष्णव, रजनीश वैष्णव, भूनेश्वर साहू, लोचन साहू, खिलेंद्र यादव, वंश राजपूत, जितेंद्र राजपूत, देव वैभव पटेल के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने