Top News

जिला दुर्ग नगपुरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य बसंत यादव ने बताया मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति.

बालक एवं बालिका जिनके लिए उपयुक्त शौचालय की आवश्यकता.

दुर्ग ग्राम, नगपुरा -दुर्ग जिले के नगपुरा मे स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की एक श्रृंखला है। ये स्कूल राज्य भर में स्थित है।और छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करती है।


स्कूल के प्राचार्य बसंत यादव ने बताया की वर्तमान में हमारे स्कूल में प्यून की बहुत समस्या है और उन्होंने बताया कि चार प्यून की और एक चौकीदार का पद जो रिक्त है। अभी लगातार कार्य के लिए दो हजार व पच्चीस सौ रुपए में रखे हुए हैं जिससे हमारा काम चल रहा है चुकी हमारे विद्यालय में दो पाली में क्लास लगती है मॉर्निंग में इंग्लिश मीडियम और डे में हिंदी मीडियम और होम फॉरेंसिक में बच्चों के लिए बहुत जरूरी है प्यून का होना यहां जितने पद रिक्त है जो शासन द्वारा नियुक्त हो जाता तो बहुत अच्छा होता।

वर्तमान में शाला विकास प्रबंधन समिति द्वारा विधायक जी को लिखित में पत्र दिया गया है की रिक्त पदों में उचित न्युक्ति करने की कृपा करें। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस विषय में कलेक्टर महोदय और डियो साहब से चर्चा करेंगे तथा न्युक्ति कराने का प्रयास करेंगे।




स्कूल में सुरक्षा को लेकर प्राचार्य ने कहा कि चुकी यहां चौकीदार का पद रिक्त है और चौकीदार कार्यरत नहीं है जिससे असामाजिक तत्व जो हैं स्कूल की दीवार कुदकर यहां पर लगे कैमरे, बिल्डिंग,लाइट्स और नल को नुकसान पहुंचाते हैं और उसको हम बना-बना कर परेशान हो जाते है इसलिए बहुत जरूरी है कि चौकीदार व प्यून का पद भरा जाए। जिससे यहां होने वाले गतिविधियों में रोक लगाया जा सके। और विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखा जा सके। जिससे व्यवस्था बनी रहे। और सुचारू रूप से संचालित होता रहे।

Post a Comment

और नया पुराने