जामुल - नर्सरी की छात्रा आज मदर टेरेसा स्कूल जामुल गई तो प्रार्थना के दौरान उनके द्वारा राधे राधे बोल दिया गया ,जिसे वहाँ की प्रिंसिपल ईला इवन कैलविन के द्वारा हाथ में टेप लगाकर उनको प्रताड़ित कर मारपीट किया गया जिसे बच्ची अपने परिजन को बताने पर परिजन द्वारा बजरंग दल को सूचना मिलते ही नंदनी थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराकर संगठन द्वारा उक्त व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की माँग की गई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रशासन से यह माँग करता है कि प्रत्येक स्कूल की जाँच की जाये और ऐसे कृत्य करने वालों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्यवाही जाये। सहयोग में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेविका संघ की जिला संयोजिका दामिनी साहू जी, बजरंग दल जिला सह संयोजक खेमलाल सेन, अहिवारा प्रखंड से संयोजक विक्की ठाकुर, भिलाई नगर संयोजक रोहित दूबे, दुर्ग ग्रामीण संयोजक वरुण निषाद सहसंयोजक राहुल साहू, अहिवारा प्रखंड बालोपासना प्रमुख मुकेश यादव, धनेश्वर, चेतन, करण पीलूराम, मुकेश, सन्नी, साहिल, यशवंत दीपेश छोटू, राहुल यादव रोहित, हनी शर्मा, करताल सिंग, अमित साहू के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें