Top News

मित्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग इकाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया .


(दुर्ग - ग्राम ख़ुरसुल) छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं संभाग अध्यक्ष गोपी वर्मा के मार्गदर्शन में जनहित सामाजिक जागरूकता एवं संगठन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए निरंतर  दुर्ग जिला इकाई जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू के नेतृत्व में जनहित सामाजिक कार्य में अपनी टीम को लेकर आगे बढ़ रही है




इसी कड़ी में जल सरंक्षण को बढ़ाने के लिए एवं पर्यावरण सुरक्षा व सरंक्षण को दृष्टिगत  अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस अवसर पर * *एक पेड़ मां के नाम* ग्राम ख़ुरसुल में छायादार  फलदार पौधे लगाए गए एवं उसकी देखभाल सुरक्षा का संकल्प लिए। इस अवसर पर दुर्ग संभाग कोषाध्यक्ष लोकेश नाग, जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू, संयोजक रोहितास सिंह भुवाल, सचिव खेमराज निषाद, सक्रिय कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मण साहू एवं आसपास के युवा सक्रिय लोग उपस्थित थे ।

      ( लोकेश कुमार नाग - छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन)

जल सरंक्षण के लिए एक सोखता संतान के नाम, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने हमें आगे आना होगा :- लोकेश नाग, दुर्ग संभाग कोषाध्यक्ष 

           (अभिषेक साहू - छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन)

प्रकृति की सुंदरता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए - अभिषेक साहू,दुर्ग जिला अध्यक्ष .


       

Post a Comment

और नया पुराने