दुर्ग - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा माँग रखी गई थी जिस पुलिस अधिकारी ने भगवा झंडा उतारा उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए और जिसने उनको कॉल करके बुलाया उनके ऊपर F I R एवं जिलाबदर कार्यवाही की जाए इसमें असलम खान, महमूद खान, के ऊपर F I R किया गया और इन नामो के अलावा भी कुछ नाम और भी है जो दहशत फैलाने का काम करते है वे नाम पुलिस को दिया है उसके ऊपर भी त्वरित कार्यवाही करे जिससे मचांदुर में शांति व्यवस्था रहे।
हमने जो आंदोलन तय किया था उस माँग को पुलिस प्रसासन के द्वारा सभी शर्तों को माना गया है और इसमें और भी बड़ी कारवाई होने का आश्वासन दिया गया है दिया गया है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम में मचांदूर में प्रत्येक घरों पर जाकर भगवा झंडा लगाया जाएगा
अगर हमारी पर कार्यवाही नहीं होता है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
जिला मंत्री
रामलोचन(राकेश)तिवारी



एक टिप्पणी भेजें