Top News

बस्ती से पंप को अलग अलग फिडर से जोड़ने का कार्य ,ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी ,गुणवत्ता और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर मुख्य अभियंता तथा अधिनस्त अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण .

दुर्ग - ग्राम महाकाकला, माहाका खुर्द , डूमरडीह, देऊरझाल, पतोरा, पचपेड़ी मैं बिजली पोल का कार्य चल रहा है उक्त ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य कर रहे श्रमिक मजदूरों को खाना एवं भुगतान नहीं हो रहा है तथा बिना सेफ्टी बेल्ट के ही वे कार्य कर रहे हैं खबर की सच्चाई जानने के लिए दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की टीम कार्य स्थल पर पहुंची . जहां बिजली पोल में चढ़ा व्यक्ति सेफ्टी बेल्ट के साथ कार्य कर रहा था ठेकेदार के द्वारा जिस ग्रामों में कार्य चल रहा है वहां पहुंचकर सभी मजदूरों से उनके खाने-पीने एवं समय पर भुगतान के बारे में पूछा गया सभी को समय पर खान एवं भुगतान मिल रहा है 





केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप अब जिले भर के गांव गांव से लगे पंपों को घरेलू बिजली के फीडर से अलग करने हेतु कार्य किया जा रहा है जिसके लिए अलग से बिजली पोल तार ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य हो रहा है। यह कार्य आर डी एस एस माध्यम से ग्लोबल टैंकर के तहत किया जा रहा है यह कार्य अनुज इंटरप्राइजेज नेवई भाटा के माध्यम से हो रहा है जिसमे मजदूरों को नियमित ढंग से पेमेंट करके कार्य कराया जा रहा है।बिजली का कार्य करने वाले कर्मीयों के द्वारा बकायदा सेप्टी बेल्ट हेमलेट पहनकर कार्य कर रहे है ताकि उन्हें किसी प्रकार से शारीरिक क्षति न हो सके 

यह कार्य उतई व सेलूद डी सी के तहत हो रहा है विगत एक माह से तेजी से नए बिजली पोल लगाने तार खींचने का कार्य हो रहा है। जिसमे ग्राम महाकाकला, महका खुर्द , डूमरडीह, देऊरझाल, पतोरा, पचपेड़ी के कार्य प्रगति पर है।बताया जाता है की आर डी एस एस के कार्य में 140 केजी का पी सी सी पोल में बोल्डर डालने का नियम है।लेकिन नौ मीटर और ग्यारह मीटर में कंक्रीट का प्रावधान है।जिसका पालन किया जा रहा है। बस्ती व पंप से बिजली लाइन को अलग करने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी । यह कार्य आस पास के ग्राम खोपली , मचांदुर, गाड़ाडीह , धोराभाठा सहित अन्य ग्रामों कार्य हो रहा है

Post a Comment

और नया पुराने