Top News

अहिवारा ,ग्राम अहेरी चौक के पास अज्ञात वाहन ने गौ वंश को मारी ठोकर ,बजरंगियों द्वारा किया गया प्राथमिक उपचार .

      
ग्राम,अहेरी - गौवंश को लेकर हो रहे बड़ी दुर्घटनाएं, सड़क दुर्घटना निरंतर होने का मुख्य कारण है गौ वंश का रास्ते में बहुत मात्रा में बैठे रहना . जिनसे तेज रफ्तार बड़ी गाड़ियों से गौ वंश की गंभीर रूप घायल या मृत्यु हो रही है 

मुख्य राजकीय मार्गो पर लाइट की कई दूरी तक व्यवस्था नहीं लगातार घटना घटना सामने कुछ न दिखने के कारण हो रहा है सड़क सुरक्षा कानून मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और इसके बाद के संशोधन जैसे 2019 का मोटर वाहन संशोधन अधिनियम: इन कानूनों का मुख्य आधार हैं जो वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, यातायात नियमों का पालन, और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव से संबंधित हैं। इनका लक्ष्य सड़कों को सभी के लिए, विशेषकर पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और ड्राइवरों के लिए सुरक्षित बनाना है

सड़क सुरक्षा के कानून है लेकिन सड़कों पर बैठी गौवंश सुरक्षा या उनकी व्यवस्था को लेकर सरकार अब भी नीति तथा कड़े नियम गौ वंश के मालिकों पर लागू नहीं की .

लगातार गौवंश से टकराने के कारण जन हानि गौ हानि हो रही थी इन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया जाता है जामुल से अहिवारा मुख्य मार्ग पर लाइट की असुविधा निरंतर सालों से हो रही है जिससे कि उसका परिणाम वहां के नागरिक तथा गौवंश को दुर्घटना का शिकार होकर भोगना पड़ रहा है शासन को चाहिए मुख्य मार्गो पर जहां गाड़िया तेज गति से चल रही वहां पर लाइट की व्यवस्था करें तथा गौ वंश के लिए रेडियम बेल्ट पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें ,

मंगलवार की शाम को एक गौ वंश के बछड़े को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिसे गंभीर रूप से पैर ,गले के पास चोट लगा था बजरंगियों ने तत्काल पहुंच कर बछड़े का इंजेक्शन मलहम लगा कर प्राथमिक उपचार की ।


(प्राथमिक उपचार करने वाले बजरंगी - 

विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल 

दुर्ग जिला सह बालोपासना प्रमुख - राहुल यादव 

दुर्ग जिला सह बालोपासना प्रमुख- विक्की ठाकुर 

कुन्दन निषाद, गुलशन ठाकुर, पावन बंजारे .

गौ वंश सेवा)

Post a Comment

और नया पुराने