दुर्ग - मन की बात एपिसोड नंबर- 23 श्रीमती रानी बबलू उपाध्याय के केलाबाड़ी निवास पर सुना गया. इस कार्यक्रम मे वार्ड नंबर 40 सुराना कालेज वार्ड केलाबाड़ी के पार्षद श्रीमती सरिता विनोद चंद्राकर जी उपस्थित रही श्रीमती रानी बबलू उपाध्याय द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता चंद्राकर का स्वागत श्रीं फल से किया गया एवं सभी लोगो ने श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम में सुनी व अपने जीवन मे प्रतिसाद करने का वादा किया .
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री विनोद चंद्राकर जी, विनोद उरकूड़े, नरेन्द्र यादव, देवेंद्र दुबे, मोहन निर्मलकर, काजोल शर्मा, मोनिका पटेल, तमेश्वरी साहू, बिषण दुबे, विद्या दुबे, बिंदिया ठाकुर, आशा ध्रुवे, सपना दुबे, भक्ति शर्मा, अभय उपाध्याय आदि शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें