दुर्ग - ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने श्री दक्षिण कौशल गणेश उत्सव समिति पदमनाभपुर दुर्ग गणेश पंडाल पहुंचकर भगवान श्री गजानंद स्वामी जी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजित गंगा मैया आरती व गणेश जी के आरती में सम्मिलित हुए और प्रभु श्री गणेश जी से क्षेत्रवासियों की लोक कल्याण की कामना की.
ललित चंद्राकर ने कहा कि भगवान श्री गणेश जी की कृपा से ही हम सभी सुखी और समृद्ध जीवन जी रहे हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि गणेश उत्सव के माध्यम से हम सभी को एकजुट होने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है
इस अवसर पर दुर्ग महापौर अल्का बाघमार पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल,पार्षद नीलेश अग्रवाल डॉ भारती साहू आयोजन समिति सदस्यगण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें