Top News

गौवंश सुरक्षा तथा जन सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन (जिला दुर्ग) द्वारा विशेष पहल , दुर्घटना से बचाव के लिए बांधा गया गौवंश के गले में रेडियम बेल्ट .

दुर्ग _ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के निर्देशानुसार जनहित सामाजिक जागरूकता एवं संगठन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक जिला इकाई सर्वश्रेष्ठ कार्य करे और लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़े । इसी लक्ष्य को लेकर दुर्ग जिला इकाई जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू के नेतृत्व में उनकी पूरी  टीम ने गौ वंश एवं जन सुरक्षा दृष्टिगत और लोगों में जागरूकता लाने को उद्देश्यों को लेकर   शहर और गांवों के सड़को में नासमझ  पालतू जानवर , मवेशी अपना सुरक्षित स्थान समझकर खड़े व बैठ रहते है जिसके दुष्परिणाम स्वरूप यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही दुर्घटनाएं होने से उनकी व आमजन को जान का खतरा बना रहता है 






( दुर्ग पुलगांव चौक , अंजोरा चौक, धमधा फ्लाई ओवर,जेवरा रोड ,ग्रीन चौक ,जेल चौक तथा अन्य जिन भी जगह पर गौ वंश सड़कों पर दिखी उन्हें दुर्ग की टीम द्वारा रेडियम बेल्ट पहनाया गया )

आपको बता दे आज वर्तमान में सड़क दुर्घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है सबसे ज्यादा कारण इन्हीं वजहों का बताया जाता है जिसे लेकर समय समय पर यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है उसके बावजूद समस्याएं जस का तस है वही शासन प्रशासन द्वारा हर साल इन गंभीर समस्याओं को निजात दिलाने रोका छेका अभियान, इनको सभी दृष्टिकोण से सुरक्षित रखने के लिए चारागाह, गौठान और साय सरकार ने तो दूर दृष्टि सोच के साथ बड़े बजट में गौ अभ्यारण्य उद्यान बनाने का अपनी मैनिफेस्टो में लाया है पता नहीं यह योजना कब तक धरातल पर देखने को मिलेगी लेकिन फौरी रूप में दुर्घटनाओं कुछ हद तक रोकने में मदद मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बंधने से मिलता दिख रहा है जो रात के समय लाइट पड़ने पर दूर से चमक दिखाई पड़ता है 



आपको बता दे सड़क में दुर्घटनाओं से मौत मवेशियों की हो या आमजन का वह रात के समय सड़क पर बैठे व खड़े मवेशियों के कारण होता है  इन्हीं सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग इकाई ने जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू के अध्यक्षता में एक बैठक रखकर जनहित सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया। अभियान की शुरुआत शहर के प्रमुख चौक चौराहों व्यस्तम  मार्गों और गांव से शहर की ओर आने वाले प्रवेश सड़क मार्गों किया गया है इस अभियान को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग इकाई जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू, संभाग कोषाध्यक्ष लोकेश नाग , जिला संयोजक रोहितास सिंह भुवाल, सचिव खेमराज निषाद, सक्रिय कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मण साहू, राजेश बंजारे उपाध्यक्ष , दिलीप कुर्रे सचिव, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या युवा ऊर्जावान ग्रामीण शहरवासी गौ रक्षक उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने