दुर्ग - प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.7.2025 को C4 रायपुर से दुर्ग जिला के DPCR को सूचना मिली कि एक महिला आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गई है। प्राप्त सूचना की पुष्टि एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता-2 को घटनास्थल पर रवाना किया गया था। जो मौके पर पहुंचकर महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी उसे 112 के स्टाफ आरक्षक श्री हरीश राव और आरक्षक श्री जी.राम तथा चालक श्री सौरभ कुमार द्वारा महिला को बचाया गया।
दुर्ग शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूदी महिला ,112 के आरक्षकों ने बचाई जान .
प्रधान सम्पादक - लोकेश नाग
0
एक टिप्पणी भेजें