Top News

दुर्ग शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूदी महिला ,112 के आरक्षकों ने बचाई जान .

दुर्ग - प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.7.2025 को C4 रायपुर से दुर्ग जिला के DPCR को सूचना मिली कि एक महिला आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गई है। प्राप्त सूचना की पुष्टि एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता-2 को घटनास्थल पर रवाना किया गया था। जो मौके पर पहुंचकर महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी उसे 112 के स्टाफ आरक्षक श्री हरीश राव और आरक्षक श्री जी.राम तथा चालक श्री सौरभ कुमार द्वारा महिला को बचाया गया। 

उक्त स्टाफ के द्वारा अपनी सूझबूझ से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल जी द्वारा डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में ERV स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

और नया पुराने