महासमुंद - नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने आवारा कुत्तों के नियंत्रण एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। पालिका अध्यक्ष श्री साहू के निर्देश पर नगर पालिका ने पहल करते हुए आवारा कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण कार्य के लिए एजेंसियों से आवेदन मंगाए जाने की कर्रवाई कर रही है। एजेंसियों की ओर सेवा दिए जाने वाले रेट के अनुसार निविदा जारी की जाएगी। शहर में करीब 750 आवारा कुत्तों की पहचान की गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने बताया है कि नगर पालिका की ओर से कुत्तों का बधियाकरण करवाने के साथ-साथ एंटी रेबिज वैक्सीन टीकाकरण भी करवाया जाएगा। जिससे आवारा कुत्तों की संख्या और न बढ़े और यदि ये किसी को काट भी लें तो संबंधित व्यक्ति में संक्रमण ना फैले। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में शहर के सभी 30 वार्डों को कवर करते हुऐ कुत्तों के लिए भोजन स्थल (फीडिंग प्वाइंट) चिन्हांकित किया जा रहा हैं। नगर पालिका द्वारा जल्द ही इन स्थलों पर बोर्ड लगाये जाएंगे। जहां नागरिक आवारा कुत्तों को भोजन दे सकेंगे। ताकि शहर में स्वच्छता भी बनी रहे और कुत्तों का समूह अनियंत्रित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर न भटके। साथ ही आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए पालिका क्षेत्र में एक डॉग शेल्टर विकसित करने की कार्ययोजना है। यहां पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी, स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और बाद पुनर्वास की प्रक्रिया की जाएगी।
पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने न्यायालय के आदेश का पालन करने दिए निर्देश .
प्रधान सम्पादक - लोकेश नाग
0

एक टिप्पणी भेजें