Top News

संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी अपार आईडी बनाने की, फिर संकुल समन्वयक पर क्यों गिरी गाज? - विक्रम राय

 

बिलासपुर जैजैपुर - अपार आईडी बनाने की संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होती है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार है। अगर कोई संस्था प्रमुख किसी भी कारण से अपार आईडी नहीं बनाते हैं तो स्वयं जिम्मेदार है सम्बंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक नहीं। कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक के द्वारा जैजैपुर विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक साथी रोहित चंद्रा को अपार आईडी कम बनाने के कारण आज निलंबित कर दिया गया है

 जिसका संकुल शैक्षिक समन्वयक/शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय विरोध करता है और जल्द बहाली की मांग करता है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटराबोर के प्राचार्य सर को बार बार निवेदन करने के बाद भी अपार आईडी बहुत कम बनाया था। दर्ज संख्या 184 में 67 ही छात्रों का अपार आईडी बनाए थे, साथ ही प्राइवेट स्कूल दीप ज्योति कॉन्वेंट स्कूल कुटराबोर में 155 में 69 छात्रों का ही अपार आईडी बनाया गया था। इसमें पूरी गलती संस्था प्रमुख की होती है। इसी स्कूलों के कारण ही संकुल की संख्यात्मक दर्ज संख्या के अनुपात में अपार आईडी कम बना है। अगर कार्यवाही करनी है तो दोनों स्कूलों के संस्था प्रमुख के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए। अपार आईडी बनाने के लिए स्कूल के रिकॉर्ड से आधार कार्ड का रिकॉर्ड पूरी तरीके से मिलान होना चाहिए। बहुत से हमारे छात्रों का रिकॉर्ड आधार कार्ड से मिलान नहीं होने के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रहा है। किसी के नाम में मात्रा अलग है, किसी का जन्म तिथि अलग है ऐसे बहुत से कारण हैं जिनके कारण अपार आईडी नहीं बन पा रहा है। इसके कारण किसी भी संकुल समन्वयक को निलंबित करना ज्यादती हैं गैर संवैधानिक है। *संबंधित संकुल समन्वयक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) भी है और 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर चुनाव आयोग के आदेशानुसार ड्यूटी कर रहे हैं। हम सभी समन्वयक साथी इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ को भी करेंगे। अभी स्पष्ट आदेश है कि SIR में लगे किसी भी कर्मचारी अधिकारी को स्थांतरित नहीं करेंगे और न ही अन्य किसी भी प्रकार के ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर संबंधित संकुल समन्वयकों को एक सप्ताह के भीतर बहाल नहीं किया गया तो पूरे बिलासपुर संभाग के संकुल शैक्षिक समन्वयक साथी  कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर का घेराव करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

Post a Comment

और नया पुराने