दुर्ग - दिनांक 25.08.2025 दिन सोमवार को जनदर्शन में जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली प्रति लाइसेंस 1500 से 2000 रुपए अधिक लेकर बिना टेस्टिंग के लाइसेंस जारी किए जाने की शिकायत जिलाधीश जी के समक्ष की गई थी जिस पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने पर दिनांक 16.09.2025 को महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में RTO कार्यालय का घेराव किया गया जिसके पश्चात 1 हफ्ते में कार्यवाही का आश्वासन जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी द्वारा दिया गया किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही किए जाने से पुनः दलाली की व्यवस्था व रिश्वतखोरी RTO कार्यालय में अरंभ हो जाने के कारण दिनांक 6.11.2025 दिन गुरुवार से जिला युवा कांग्रेस दुर्ग(ग्रामीण) महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में 3 सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितता कालीन धरना जिसका आज चोथा दिन था महासचिव दीपांकर साहू ने कहा ड्राइविंग लाइसेंस के आड़ में करोड़ों के अवैध वसूली करने वाले प्रमुख अधिकारियों के विरुद्ध जब तक FIR नहीं होता एवं मांग पूरा नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन अनवरत जारी रहेंगे चाहे 100 दिन लग जाए 1 साल लग जाए .
जिसमें समय समय में RTO कार्यकाल तक रैली प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान पोस्टकार्ड अभियान व पर्चा बांटने का कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से चालू रहेंगे . जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा) प्रभारी नरेंद्र वर्मा जी, पूर्व जनपद सभापति विक्की मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख जी समर्थन में पहुंचे साथ ही प्रमुख रूप से, अनिल देशमुख जी,ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख जी,सूरज जी, पंकज सिंह जी, कय्यूम खान जी,अजय वर्मा जी,रामा वर्मा जी,खुशाल देशमुख जी, मोनू निषाद जी,राहुल बघेल जी,संजू साहू जी,अजय देशमुख जी, प्रेमप्रकाश देशमुख जी,राहुल साहू जी, हर्ष जी, दीपक जी,राहुल चंद्राकर जी,तामस देव जी,उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें