Top News

नपाध्यक्ष ने की किसानों को फसल क्षति का मुआवजा प्रदान करने की मांग .

        

महासमुंद - नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बेमाैसम बारिश से किसानों के फसल को हुए नुकसान को लेकर सरकार से मांग की है कि किसानों की फसल का क्षतिपूर्ति रा​शि उनहें शीघ्र प्रदान किया जाए। नपाध्यक्ष साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज़ हवाओं के कारण किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खेतों में खड़ी धान, सब्ज़ी, तिलहन एवं दलहन फसलें जलभराव की चपेट में आ गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई इलाकों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जिससे किसानों की मेहनत और आशाएं दोनों मिट्टी में मिल गई हैं। यह स्थिति किसान वर्ग के लिए अत्यंत गंभीर और चिंता का विषय है। फसल नष्ट होने से अब किसानों के सामने आजीविका संकट और कर्ज़ चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार से निवेदन है कि तत्काल फसल नुकसान का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत एवं मुआवजा प्रदान करें।

नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने शासन से मांग की है की राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को निर्देशित किया जाए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कार्य प्रारंभ करें और वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपें। साथ ही किसानों को अगली फसल की तैयारी के लिए बीज, खाद, डीज़ल एवं अन्य कृषि संसाधन रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे पुनः खेती का कार्य आरंभ कर सकें। छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, जहाँ किसान ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अतः सरकार का यह नैतिक दायित्व है कि वह किसानों की पीड़ा का संज्ञान लेकर विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें, जिससे प्रभावित किसानों को वास्तविक सहायता मिल सके। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि किसान हमारी अन्नदाता हैं। आज जब उनकी मेहनत की फसल बारिश से बर्बाद हो चुकी है, तब सरकार को संवेदनशील रवैया अपनाते हुए हर प्रभावित किसान तक राहत पहुँचाना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने