Top News

दुर्ग कलेक्टर और एस पी ने राज्योत्सव आयोजन क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण .

दुर्ग - जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन 2 नवम्बर से गंजपारा स्थित पुरानी गंज मंडी परिसर में किया जा रहा है जिसकी तैयारियों का निरीक्षण आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने किया। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव होंगे। राज्योत्सव के दौरान पार्किंग व्यवस्था, मंच निर्माण, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, फूड स्टॉल व विभागों द्वारा लगने वाले विकास कार्यो के 26 स्टॉलों के तैयारियों का निरीक्षण किया। 


कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री हितेश पिस्दा, नगर निगम दुर्ग कमिश्नर श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने