Top News

पंचायत सचिव ग्राम बड़े लोरम कार्य के प्रति लापरवाही के कारण हुए निलंबित .

 

महासमुंद - जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े लोरम के सचिव मोहन पटेल को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनपद पंचायत पिथौरा की जारी प्रतिवेदन के अनुसार पटेल ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से नहीं खोल रहा था। साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में विलंब और पंचायती कार्यों में शिथिलता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

इसके अतिरिक्त, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने, ओबीसी सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य न करने, व बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने की भी पुष्टि की गई है। सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी बसंती चौहान के प्रस्तुत प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि पटेल लगातार चार माह तक कार्यालय से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हुए। पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके निलंबन काल में मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने