Top News

चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग - ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने चंद्राकर भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्राकर और अन्य पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। और समाज के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनका कार्यकाल समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती और सामाजिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा अपने अनुभव व योग्यता के आधार समाज को एक नई गति प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीज विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर जी, नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्राकर, केंद्रीय महासचिव श्री कुंदन चंद्राकर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, संगठन मंत्री होरीलाल चंद्राकर जी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्राकर जी,पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर, अस्वनी चंद्राकर, केशव चंद्राकर सतीश चंद्रवंशी, अयोध्या चंद्राकर ,हिम्मत चंद्राकर,वतन चंद्राकर,बसंत चंद्राकर, दिनेश चंद्रवंशी, होमकान्त चंद्राकर, गजेंद्र चंद्राकर, गैंदुराम चंद्राकर, भैया राम चंद्राकर, हुलाश चंद्राकर, रूपेश चंद्राकर सहित समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने