Top News

आर एस एस द्वारा विजयादशमी उत्सव तथा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रखा गया विशेष कार्यक्रम .

महासमुंद - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महासमुंद नगर के रानी लक्ष्मीबाई बस्ती में श्री विजया दशमी उत्सव एवं संचलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचना चाहता है इसके निमित संग 5  विषयों पर कार्य कर रहा है कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता,पर्यावरण,स्व का बोध ,नागरिक कर्तव्य बोध इनके माध्यम से प्रत्येक हिन्दू परिवार तक पहुंच कर  सभी वर्गों का उत्थान हो और भारत माता परम वैभव को प्राप्त करे यही कामना प्रत्येक स्वयं सेवक करता है


आर एस एस का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक प्रोत्साहन हिंदू अनुशासन के माध्यम से चरित्र प्रशिक्षण प्रदान करना था और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट करना था। संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को "मजबूती" प्रदान करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यूरोपीय अधिकार-विंग समूहों से प्रारंभिक प्रेरणा मिली। धीरे-धीरे, आरएसएस एक प्रमुख हिंदू राष्ट्रवादी छतरी संगठन में उभरा, कई संबद्ध संगठनों को जन्म दिया जिसने कई विचारधाराओं, दानों और क्लबों को अपनी वैचारिक मान्यताओं को फैलाने के लिए स्थापित किया .

Post a Comment

और नया पुराने