रायपुर - 25 सितम्बर 2025 हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ में बिजली दर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में बिजली दर वृद्धि, अघोषित बिजली कटौती और छूट योजना में की गई ,कटौती से आम जनता त्रस्त हो गई है। इस माह तो जिसका बिल पिछले माह सामान्यतः 800 से 900 रूपये आया था, उन्हें इस माह लगभग उतनी ही बिजली खपत पर 1800 से 2000 रूपये तक का बिल मिला है। अभी तो बरसात का मौसम है, गर्मी में तो बिजली की खपत जब बढ़ेगी तब जनता की परेशानी और बढ़ने वाली है।साय सरकार एक तरफ तो आम जनता के लिए बिजली दर बढ़ाती है सरकार पीएम सूर्य घर योजना में 3 किलो वाट का ढाई लाख रुपए लगेगा सरकार सब्सिडी भी देगी तो डेढ़ लाख रुपया आम आदमी और गरीब आदमी कहां से लायेगा। पूंजीपतियों के पैनल बेचने का एक तरीका है,पीएम सूर्य घर योजना जो की महंगी और आंकड़ों में समझ से बाहर है उसे प्रमोट करने में करोड़ों रूपये विज्ञापन स्वरुप खर्च कर रही है। जनता को सरकार सिर्फ बेवकूफ़ बना रही है। बिजली का रेट डायरेक्ट कम करना चाहिए।वहीं जी एस टी में कमी से कोयले के सेस में 11 पैसे प्रति यूनिट की कमी की सरकार सिर्फ आंकड़ों में बात कर रही है।साफ दिख रहा है की प्रदेश की जनता को पूरी प्लानिंग के तहत लूटा जा रहा है।
प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा प्रदेश सचिव देविन्दर सिंह भाटिया एवं लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल, ने कहा - छत्तीसगढ़ में कोयला हमारा, जमीन हमारी, पानी हमारा लेकिन भाजपा निर्मित महंगाई के चलते हमसे ही बिजली के महंगे दाम वसूले जा रहे हैं। सरप्लस पावर वाला छत्तीसगढ़ आज बिजली कटौती से जूझ रहा है, हालात यह है कि बिजली आधी और दाम दुगुने हो गए हैं। पॉवर लॉस, बिजली चोरी, सरकारी बंगलों और बढ़े पूंजीपतियों के आगे यह सरकार सरेंडर है और उसका नुकसान भी यह सरकार आम जनता से वसूल रही है। अब तो छत्तीसगढ़ में भाजपा के सेठ अडानी की कंपनी का प्री पैड मीटर भी लगाने की तैयारी है। आम जनता अपना पेट काटकर, अपने खून पसीने की कमाई से मीटर रिचार्ज कराए और सत्ता के साथ षडयंत्र करके अडानी आम जनता के जेब में डकैती डालेंगे। इस सरकार को आमजनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है, इस जन विरोधी सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है। भाजपा सरकार ने इससे पहले ही 4 बार घरेलू बिजली की दरों में वृद्धि करके प्रति यूनिट दाम बढ़ाए थे। और अब नई वृद्धि से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।
आम आदमी पार्टी ने पहले भी बिजली दर वृद्धि में प्रदेश में आंदोलन कर साय सरकार को चेतावनी दी थी कि आम जनता त्रस्त है दर वृद्धि ना की जाएं पर सरकार को जनता की परेशानी नहीं दिख रही है। अगर जल्द बड़ी बिजली दर वापिस नहीं ली जाती है तो सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में एक और बड़ा आंदोलन करेगी।
एक टिप्पणी भेजें