सात नए आरोपी गिरफ्तार, आठ पहले पकड़े जा चुके हैं
इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी प्रकरण में 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। यानी अब तक इस केस में कुल 15 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पंजाब से जुड़े नशे के कनेक्शन
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी संगठित होकर नशा करते और उसकी बिक्री से पैसा कमाने का काम करते थे।
- आरोपीगण पंजाब राज्य से चिट्टा (हेरोइन) की सप्लाई लेकर आते थे।
- पहले खुद उसका सेवन करते और बची हुई मात्रा बेच देते।
- लेन-देन के लिए व्हाट्सऐप कॉल और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते थे।
- नशे का यह कारोबार छुपाकर लंबे समय से चलाया जा रहा था।
अपराधी के नाम
- हरीष कुमार सोनी – श्रमिक नगर, छावनी
- प्रशांत मशीह – हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
- सौरभ शर्मा – भिलाई नगर
- निहाल राय – सेक्टर 01, थाना भिलाई
- अब्दुल इरफान – हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
- पी. तुलसा राव – सेक्टर 01, थाना भिलाई भट्टी
- अब्दुल समीर – हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
न्यायिक रिमांड में पेश
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस की नशे को लेकर अभियान जारी
दुर्ग पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। जांच के दौरान जिन अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आएगी, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें