
दुर्ग - 19 दिसम्बर नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 जवाहर नगर गेट से आशीर्वाद भवन तक लगभग 9 लाख रुपये की लागत से चल रहे पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेने महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज मौके पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, पार्षद सुरुचि उमरे,जितेंद्र राजपूत एवं कार्य के ठेकेदार भी उपस्थित रहे।
महापौर अलका बाघमार ने प्रभारी देव नारायण चन्द्राकर के संग जवाहर नगर गेट के पास सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पेवर ब्लॉक की फिनिशिंग, लेवलिंग और मजबूती को परखा। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर ब्लॉकों की गलत बिछावट, सतह में असमानता तथा किनारों पर कंक्रीट ढलाई की कमी नही होनी चाहिए,
महापौर अलका बाघमार एवं लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर ने स्वयं मौके पर माप-जोख कर कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित उपअभियंता एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि स्थल पर नियमित निगरानी रखी जाए और निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरंतर मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर श्रीमती बाघमार एवं प्रभारी श्री चंद्राकर ने ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर एवं तय तकनीकी मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि पेवर ब्लॉक बिछाने से पहले और बाद में दोनों ओर समुचित कंक्रीट ढलाई की जाए, जिससे ब्लॉक मजबूत एवं लंबे समय तक टिकाऊ बने रहें। साथ ही, ब्लॉकों की सही लेवलिंग, उचित बेस तैयार करने और कार्यस्थल पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। जहां-जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां तत्काल दुरुस्ती कर पुनः कार्य कराने को कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें