दुर्ग - समता साहित्य अकादमी (छ. ग़) के तत्वावधान धमतरी नगर में आयोजित प्रदेशस्तरीय शिक्षक स्वाभिमान दिवस/हिंदी दिवस सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम दिनांक 14/09/2025 दिन रविवार को निस्वार्थ मानस,शिक्षा जगत एवं समाजसेवा के लिए
श्री सागर दास मानिकपुरी,लिपिक (सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग,छ.ग.) को राज्यस्तरीय ,सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री जनक लाल ठाकुरजी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा)विशिष्ट अतिथि परम आदरणीय श्री सुंदर दास मानिकपुरी जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पनिका समाज नई दिल्ली) और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि जी के करकमलों से प्रशस्ति पत्र और साल से सम्मानित किया गया.
सागर दास मानिकपुरी जी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पूजा मल्होत्रा मैडम सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार, मानिकपुरी परिक्षेत्रीय पनिका समाज कुथरेल,श्री नवनीत मानस मंडली कुथरेल और धर्मपत्नी श्रीमती झामेश्वरी (अन्नू) मानिकपुरी सुपुत्री, कु.मानसी, कु.महक मानिकपुरी सुपुत्र तेजस दास मानिकपुरी एवं समस्त गुरू जनों द्वारा बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
एक टिप्पणी भेजें