दुर्ग - बजरंग दल ने 3 धर्मान्तरित युवतीयो को नारायणपुर से आगरा ले जा रहे 1 युवक एवं 2 नन को दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ा और मानव तस्करी की कार्यवाही कराई जिसे दुर्ग कोर्ट ने जेल भेज दिया ...
बजरंग दल मानव तस्कर के ऊपर कार्यवाही करा रही थी तो वहाँ कुछ असामाजिक तत्व व मिशनरी लोग पहुँचकर जाँच कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करने लगे जिसे बजरंग दल के विभाग सह संयोजक राकेश तिवारी व जिला संयोजक सौरभ देवांगन जिला संपर्क प्रमुख जीवेश उपाध्याय,नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव के साथ पूरी टीम नगर उपाध्यक्ष आशीष साहनी, नगर मंत्री नीरज राठौर नगर संयोजक बलदाऊ साहू नगर सह सयोंजक मिलाप निषाद, सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, भिलाई नगर संयोजक रोहित दूबे, वंश राजपूत, टोमन साहू, यमन ठाकुर, उमेश साहू, कान्हा राजपूत, खिलेंद्र यादव के साथ पूरी टीम पहुँचे और असामाजिक तत्वों व मिशनरीयो को लताड़ा जिससे उनके ऊपर कार्यवाही हुई और बजरंग दल हिंदू समाज को बचाने सफल हुआ।💪🏻🚩
हिंदुत्व की रक्षा के लिए बजरंग दल सदैव तत्पर है और मिशनरी जिस तरीके से समझेंगे उसे उस तरीके से समझाने और सनातन धर्म को बचाने हिंदू समाज के साथ तैयार खड़ा है
🚩*बजरंग दल*🚩
दुर्ग जिला संयोजक छत्तीसगढ़ प्रांत
सौरभ देवांगन
मो.- 9144843143
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें