Top News

NSS इकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर .

दुर्ग - दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम कोलिहापुरी स्थित शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं स्वास्थ्य चैकअप कराया और बच्चों को भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रेरित किया।


विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थित सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित कर सामाजिक उत्तरदायित्व तथा जनसेवा के महत्व पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि NSS इकाई द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से न केवल बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त होंगी, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा के महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी। प्रतिवर्ष महाविद्यालय द्वारा अलग-अलग जगहों पर 7 दिवसीय NSS कैंप लगाकर गांव में रचनात्मक कार्य किया जाता है।

विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा कि सभी अधिकारीगणों और NSS स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को समाजहित में एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा यादव, डॉ. यशेश्वरी ध्रुव, NSS सहायक श्री विमल यादव, डॉ. मानसी गुलाटी, नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह, डॉ. अभिषेक खरे, जीवन दीप समिति के सदस्य सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, वेद नारायण, आर.के. तिवारी, दिनेश खरे तथा दंत चिकित्सक डॉ. अंकिता खरे सहित सभी स्वयंसेवक छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Post a Comment

और नया पुराने