Top News

महापौर अलका बाघमार व प्रभारी देव नारायण चंद्राकर ने किया गया निरीक्षण .

दुर्ग - 1 दिसम्बर नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज चर्च रोड से श्रम वीर चौक तक चल रहे डामरीकरण सड़क निर्माण एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। लगभग ₹1 करोड़ 44 लाख की लागत से हो रहे इस विकास कार्य को निगम की प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है, जिससे व्यस्त मार्ग पर यातायात सुगम हो सके और जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान मिल सके।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर ने आज मौके पर पहुँच कर कार्य की प्रगति का विस्तार से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एमआईसी लीना देवांगन, सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार, उप अभियंता हरिशंकर साहू, जितेंद्र राजपूत और निर्माण कार्य के ठेकेदार मौजूद थे। महापौर अलका बाघमार वेवन प्रभारी देव नारायण चंद्राकर ने पहले सड़क की लेवलिंग, बेस, सब-बेस और बिटुमिन की गुणवत्ता की जाँच की और फिर नाली निर्माण के ढाँचे, गहराई व आरसीसी की मजबूती का आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए तथा कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप ही पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क शहर के अत्यधिक उपयोग वाले मार्गों में शामिल है, इसलिए निर्माण कार्य में सावधानी बरते जाने और जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने की आवश्यकता है।

स्थल पर मौजूद अधिकारियों को महापौर अलका बाघमार ने कार्य में गति लाने, समयबद्धता का पालन करने तथा सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। ठेकेदार को भी आवश्यकतानुसार श्रमिक और संसाधन बढ़ाने के लिए कहा गया, ताकि मौसम और यातायात की चुनौतियों के बीच कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

निगम अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क व नाली निर्माण के पूर्ण होने से आसपास के नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी काफी हद तक समाप्त होगी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस विकास कार्य को लेकर संतोष व्यक्त किया और आशा जताई कि निगम आने वाले दिनों में अन्य मार्गों पर भी इसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को बढ़ावा देगा। 

Post a Comment

और नया पुराने