Top News

जलकुंभी मुक्त हुआ रेवा तालाब, पाउंड मशीन से तेज हुई सफाई,पोनो मशीन ने बदली तालाब की तस्वीर: कचरा,खरपतवार हटते ही लौट आई पारदर्शिता .

दुर्ग - 7 दिसम्बर  नगर पालिक निगम।शहर के प्रमुख जलस्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए दुर्ग नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वार्ड 23 दीपक नगर स्थित रेवा तालाब में आज पाउंड (Pond) मशीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर सफाई कार्य शुरू किया गया। महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग और कर्मशाला विभाग की संयुक्त टीम सुबह होते ही तालाब पहुंची और आधुनिक पोनो मशीन को पानी में उतारा गया। पाउंड मशीन के संचालन के कुछ ही देर बाद तालाब की सतह पर फैली मोटी जलकुंभी की परत हटनी शुरू हो गई और पानी पहले की तुलना में काफी साफ दिखाई देने लगा। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह का माहौल रहा।

🔸 नगर निगम का विशेष अभियान सबसे पहले रेवा तालाब पर फोकस नगर निगम ने हाल ही में शहर के सभी तालाबों का सर्वे किया था, जिसमें कई जलस्रोतों में जलकुंभी एवं कचरे की अत्यधिक मात्रा पाई गई। इसे देखते हुए निगम ने आधुनिक तकनीक वाली पाउंड मशीन की मदद से पूरे शहर में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया।इसी कड़ी में आज रेवा तालाब की सफाई को प्राथमिकता देते हुए अभियान की शुरुआत की गई।

🔸 क्या है पाउंड (Pond) मशीन आधुनिक सफाई तकनीक का उदाहरण पाउंड मशीन, जिसे पोंड गार्बेज क्लीनिंग मशीन भी कहा जाता है, जल स्रोतों की सफाई के लिए अत्याधुनिक तकनीक है। यह मशीन पानी की सतह पर तैरते हुए .जलकुंभी (Water Hyacinth) खरपतवार,प्लास्टिक व अन्य कचरा को एकत्रित कर बाहर निकालती है।इससे तालाब का जलस्तर सुधरता है पानी का प्राकृतिक रूप सुरक्षित रहता है मच्छरों के पनपने की समस्या कम होती है और आसपास की पर्यावरणीय स्वच्छता बेहतर होती है। निगम के अनुसार यह मशीन शहर के अन्य तालाबों,गौरव पथ तालाब, शीतला तालाब, सिविक सेंटर तालाब आदि में भी चरणबद्ध तरीके से लगाई जाएगी।

🔸 महापौर अलका बाघमार ने कहा शहर के सभी जलस्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेवा तालाब में पोनो मशीन के माध्यम से सफाई शुरू की गई है, और जल्द ही अन्य तालाबों में भी यह प्रक्रिया तेज गति से जारी रहेगी। स्वच्छ दुर्ग, सुंदर दुर्ग के संकल्प को हम निरंतर क्रियान्वित कर रहे हैं

🔸 आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा पोनो मशीन के जरिए सफाई तेजी से और प्रभावी ढंग से हो रही है। इससे न केवल जलकुंभी हटाई जा रही है, बल्कि जल की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। नागरिकों से भी अपील है कि जलस्रोतों में किसी भी प्रकार का कचरा न डालें और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।"

🔸 पार्षद मनोज सोनी ने कहा दीपक नगर का रेवा तालाब लंबे समय से जलकुंभी से प्रभावित था। अब आधुनिक मशीन से सफाई होने से तालाब का रूप निखर रहा है और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ जलस्रोत मिल रहा है। जल संरक्षण और स्वच्छता दोनों दृष्टिकोण से यह कार्रवाई अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि वर्षों से तालाब में जमा जलकुंभी के कारण जल प्रवाह बाधित हो रहा था, जिससे पानी बदरंग दिखने लगा था। लेकिन पोनो मशीन के उतरते ही बड़ी मात्रा में खरपतवार बाहर निकाला गया तथा तालाब का पानी साफ़ दिखाई देने लगा है।

🔸 अभियान के दौरान ये लोग रहे मौजूद

पाउंड मशीन सफाई अभियान के दौरान पार्षद मनोज सोनी, राजेश सिंह, राजेश शुक्ला, विनोद मून, गोलू सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं कर्मशाला टीम के सदस्य मौजूद रहे .

Post a Comment

और नया पुराने