🔹बकाया किराया नहीं चुकाने पर निगम की तगड़ी कार्रवाई, महात्मा गांधी मार्केट की दुकान सील
दुर्ग- 06 दिसम्बर नगर पालिक निगम दुर्ग ने शहर में वर्षों से किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर बाजार विभाग और अतिक्रमण अमले ने अग्रेसन चौक स्थित महात्मा गांधी मार्केट व्यस्थापक सहकारी समिति की दुकान को सील कर दिया।50106 रुपये था बकाया किराया निगम की जांच में पाया गया कि संबंधित दुकान पर कुल 50,106 रुपये का किराया लंबे समय से बकाया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद राशि जमा न करने पर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सीलबंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि लाखों रुपये का बकाया कई दुकानदारों पर वर्षों से लंबित है।अग्रेसन चौक में जड़े ताले कार्रवाई के तहत निगम की टीम अग्रेसन चौक स्थित महात्मा गांधी मार्केट पहुंची और संबंधित दुकान पर ताला जड़ दिया। निगम ने स्पष्ट किया कि अब बकाया किराया दबाकर रखने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
इन अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई
सीलिंग कार्रवाई में बाजार विभाग अधिकारी अभ्युदय मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार, सहायक राजस्व निरीक्षक ईश्वर वर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक शशिकांत यादव सहित पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा।
कमिश्नर बोले: अभियान लगातार चलेगा
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि “निगम के मार्केट और गुमटियों का किराया दबाकर बैठे बकायादारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने की अपील की, अन्यथा इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें